अनुवादक

रविवार, 12 मार्च 2023

“ प्रार्थना में शब्द या भाव का महत्व ” कहानी ~ नमः वार्ता

  🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

 “ प्रार्थना में शब्द या भाव का महत्व ” कहानी ~ नमः वार्ता


एक पंडित जी समुद्री जलयान से यात्रा कर रहे थे, रास्ते में एक रात चक्रवात आने से जलयान को एक द्वीप के पास लंगर डालना पडा। सुबह पता चला कि रात आये तुफान में जलयान में कुछ क्षति आ गयी है, जलयान को एक दो दिन वहीं रोक कर उसकी मरम्मत करनी पडेगी।


पंडित जी नें सोचा क्यों ना एक छोटी बोट से द्वीप पर चल कर घूमा जाये, यदि कोई मिल जाये तो उस तक प्रभु का संदेश पहुंचाया जाय और उस प्रभु का मार्ग बता कर प्रभु से मिलाया जाये।


तो वह जलयान के प्रमुख से अनुमति ले कर एक छोटी बोट से द्विप पर गये, वहाँ इधर उधर घूमते हुवे तीन द्वीपवासियों से मिले। जो बरसों से उस सूने द्वीप पर रहते थे। पंडित जी उनके पास जा कर बातचीत करने लगा।


उन्होंने उनसे ईश्वर और उनकी आराधना पर चर्चा की । उन्होंने उनसे पूछा- “क्या आप ईश्वर को मानते हैं ?” 


वे सब बोले- “हाँ..।“


फिर उन्होंने ने पूछा- “आप ईश्वर की आराधना कैसे करते हैं ?"


उन्होंने बताया- ''हम अपने दोनो हाथ ऊपर करके कहते हैं "हे ईश्वर हम आपके हैं,

आपका स्मरण करते हैं, आप भी हमारा स्मरण रखना ''


पंडित जी ने कहा- "यह प्रार्थना तो ठीक नही है।"


एक ने कहा- "तो आप हमें सही प्रार्थना सिखा दीजिये।"

उन्होंने ने उन दोनों को धार्मिक पुस्तके पढना और प्रार्थना करना सिखाया। तब तक जलयान बन गया। पंडित जी अपनी यात्रा पर आगे बढ गये।


तीन दिन बाद पंडित जी ने जलयान के डेक पर टहलते हुवे देखा, वह तीनो द्वीपवासी जलयान के पीछे-पीछे जल पर दौडते हुवे आ रहे हैं। उन्होने हैरान होकर जलयान रुकवाया, और उन्हे ऊपर चढवाया। 


फिर उनसे इस प्रकार आने का कारण पूछा- “वे बोले - ''!! आपने हमें जो प्रार्थना सिखाई थी, हम उसे अगले दिन ही भूल गये। इसलिये आपके पास उसे पुनः सीखने आये हैं, हमारी मदद कीजिये।"


उन्होंने कहा- " ठीक है, पर यह तो बताओ तुम लोग जल पर कैसे दौड सके?"


उसने कहा- " हम आपके पास शीघ्र पहुँचना चाहते थे, सो हमने ईश्वर से विनती करके मदद माँगी और कहा - "हे ईश्वर!! दौड तो हम लेगें बस आप हमें गिरने मत देना ! और बस दौड पडे।“


अब पंडित जी सोच में पड गये.. उन्होने कहा- "आप लोग और ईश्वर पर आपका विश्वास धन्य है। आपको अन्य किसी प्रार्थना की आवश्यकता नहीं है। आप पहले कि तरह प्रार्थना करते रहें"``` 


"हे ईश्वर!! दौड तो हम लेंगे, बस आप हमें गिरने मत देना।


प्रेषक-

#दिनेश बरेजा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें