रविवार, 18 अप्रैल 2021
थार मरुस्थल Thar Desert
बुधवार, 7 अप्रैल 2021
Can का प्रयोग (सकता है)
Can (सकता है)
Rule :- Subject + Can + Verb (Ist form) + object
'Can' का प्रयोग शारीरिक क्षमता, योग्यता एवं मानसिक योग्यता को व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
'Can' का प्रयोग अनुमति देना/लेना और सम्भावना व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है ।
'Can' का प्रयोग वक्ता के क्रोध, अधीरपन एवं आश्चर्य को व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है ।
'May' का प्रयोग किया जाता है की उसे कुछ करने कि अनुमति है या इजाजत है जबकि 'Can' का प्रयोग किया जाता है की उसके पास अधिकार है या पहले सहमति हो चुकी है ।
'May not' असंभावना को व्यक्त करने के लिये प्रयोग किया जाता है-मतलब लगता है की वहाँ कोई सम्भावना नही है परंतु फिर भी सम्भावना है ।
Example
हिंदी वाक्य English Tranlation
मैं एक स्थान पर बिना हिले डुले 4 घंटे खड़ा रह सकता हूँ । I can stand for four hours without moving at one spot.
वह लगातार 6 घंटे पढ़ सकती है । She can study for six hours at a stretch.
क्या तुम यह बक्सा उठा सकते हो ? Can you lift this box?
कौन इस समस्या को हल कर सकता है? Who can solve this problem?
मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सकता हूँ । I can speak English fluently.
वह 10 अलग भाषायें बोल सकती है । She can speak 10 different languages.
मैं बिना चश्मे के अखबार नही पढ़ सकता हूँ । I cannot read newspaper without glasses.
मैं नदी के आर-पार तैर सकता हूँ । I can swim across the river.
मैं पहाड़ की चोटी पर चढ़ सकता हूँ । I can climb on the hilltop.
तुम कौन सा वाध्य बजा सकते हो ? Which instrument can you play?
मैं बांसुरी बजा सकता हूँ । I can play flute.
वह बहुत कमजोर है । वह कमरे में भी नही चल सकती है । She is very weak. She cannot even walk in the room.
क्या तुम मुझे एक हज़ार रुपये उधार दे सकते हो ? Can you lend me one thousand rupees?
क्या मैं अपनी कार यहाँ खड़ी कर सकता हूँ ? Can I park my car here?
तुम अपनी कार खड़ी कर सकते हो । You can park your car.
वह घर पर हो सकता है । He can be at home.
वह किसी भी क्षण आ सकता है । He can come at any moment.
मैं कैसे तुम्हारी मदद कर सकता हूँ ? How can I help you?
क्या यह समाचार सत्य हो सकता है ? Can this news be true?
तुम उसके साथ जा सकती हो पर सात से पहले वापस आ जाना । You can go with him but get back before six.
क्या मैं चल सकता हूँ ? Can I walk?
क्या मैं बोल सकता हूँ ? Can I speak?
क्या मैं कुछ समय आपके साथ रह सकता हूँ । Can I stay with you for a while?
वह मेरा प्रस्ताव कैसे ठुकरा सकती है ? How can she refuse my proposal?
वह मेरे विरुद्ध कैसे जा सकती है ? How can she go against me?
उसके पिताजी क्या कर सकते है ? What can her father do?
वह अपने आपको कहाँ छुपा सकता है ? Where can he hide himself?
तुम April के पहले सप्ताह में कैसे छुट्टी ले सकते हो ? How can you take leave during first week of April.
मैं सुनिश्चित करुंगा की वह जल्दी ना जा सके । I will ensure that he cannot go early.
तुम अपने अधीनस्थ लोगो को देर से आने की इजाजत कैसे दे सकते हो ? How can you allow your subordinates to come late?
वह दोषी है । कैसे कोई उसे बचा सकता है ? He is guilty. How can anyone protect him?
क्या तुम शोर भरे वातावरण में सो सकते हो ? Can you sleep in a noisy environment?
तुम रंगभवन में प्रवेश कर सकते हो । (मैं तुम्हें इजाजत दे रहा हूँ परन्तु इसका मतलब यह नही की तुम्हारे पास रंगभवन में प्रवेश करने का अधिकार है) । You may enter in the auditorium. (I am allowing you but it does not mean that you have a right to enter in the auditorium)
तुम रंगभवन में प्रवेश कर सकते हो । (तुम्हारे पास अधिकार है क्योंकी तुम्हारे पास टिकिट है) । You can enter in the auditorium. (You have a right as you have ticket or organizers have already allowed you)
मैं अपने मकान पर दूसरी मंजिल बना सकता हूँ (मुझे इसकी इजाजत मिल सकती है-प्रतिबंध नही है) । I may build top floor on my house. (I have permission to do so)
मैं अपने मकान पर दूसरी मंजिल बना सकता हूँ (मैने पहले ही नक्शे में पास करावा लिया था) । I can build top floor on my house. (I had already got it approved in original Map)
यह खबर सच नही हो सकती है । (पूरी तरह सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है) । This news may not be true. (possibility cannot be denied totally)
यह खबर सच नही हो सकती है ।( संभावना बिल्कुल नही है - यह असंभव है की खबर सच हो सकती है) । This news cannot be true. (possibility is totally ruled out - it is impossible that this news can be true.)
सरकार यहाँ पैदल सड़क पार करने वाले पुल बनाने की योजना बना रही है परंतु यह दो साल में नही हो सकता है ।(संभावना है की यह दो साल में ना हो परंतु 100 प्रतिशत पक्का नही है) । Govt is planning to make a foot over here, but it may not happen for another two years. (It is possible that it may not happen for another two years but not 100% sure)
सरकार यहाँ पैदल सड़क पार करने वाले पुल बनाने की योजना बना रही है परंतु यह दो साल में नही हो सकता है ।( यह सम्भव नही है और यह दो साल में पक्का नही होगा) । Govt is planning to make a foot over here, but it cannot happen for another two years. (It is not possible and surely it will not happen for another two years)
Could का प्रयोग (सकता है/सकता था)
Could (सकता है/सकता था)
Rule :- Subject + Could + Verb (Ist form) + object
'Can' ओर 'Could' दोनो का प्रयोग रिक्वेस्ट हेतु किया जा सकता है । 'Could' से ज्यादा नम्रता जाहिर होती है और उम्मीद 80-90 प्रतिशत होती है ।
'could' का प्रयोग भूतकाल की योग्यता, क्षमता आदि को व्यक्त करने के लिये किया जाता है । वर्तमान की अवश्यकता और क्षमता और कम सम्भावना को व्यक्त करने के लिये भी 'could' का प्रयोग होता है ।
'Could' 'can' का पास्ट टेन्स है । 'Could' का प्रयोग किसी चीज को जोर देकर कहने या गुस्से में इंगित करने के लिये भी किया जाता है ।
'Could have' का प्रयोग भूतकाल की संभावना को व्यक्त करता है जो पूर्ण नही हुई. इसका प्रयोग काल्पनिक स्थिति को व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है. 'Cannot/Could नोट' का प्रयोग असंभवता को व्यक्त करता है.
Example
हिंदी वाक्य English Tranlation
क्या तुम मुझे अपना पेन दे सकते हो? Can you give me your pen?
क्या तुम अपनी कुर्सियां उधार दे सकते हो? Could you lend me your chairs?
क्या तुम मुझे अच्छी वेबसाइटों के लिंक मेल कर सकते हो? Could you please mail me the links of good websites?
क्या तुम मुझे अपनी नयी कार दे सकते हो ? Could you please give me your new car?
क्या अब हम जा सकते हैं? Could we go now?
क्या मैं तुम्हारी पुस्तकें पढ़ सकता हूँ? Could I read your books?
क्या तुम हमारे लिये उसके ठिकाने के बारे में जांच कर सकते हो? Could you please enquire about his whereabouts for us?
क्या तुम हमारी और से प्रस्ताव आरंभ कर सकते हो? Could you please initiate the proposal on our behalf?
क्या तुम हमारी मुलाकात पक्की कर सकते हो? Can you fix our meeting?
क्या तुम मुझे एक गिलास पानी दे सकते हो? Could you please give me a glass of water?
मेरे बचपन में मैं लगातार चार घंटे दौड़ सकता था । In my childhood, I could continuously run for four hours.
जब मैं स्कूल में था, मैं एक समय में 20 केले खा सकता था । When I was at school, I could eat 20 bananas at one time.
जब दुर्घटना हुई तब वह चल भी नही सकता था । He could not even walk when he met with an accident.
मेरी जवानी में मैं 100 किलो वजन उठा सकता था । In my young age I could have lifted 100 kg weight.
जब मंजुला यंग थी, वह 20 लोगो का खाना अकेले बना सकती थी । When Manjula was young, she could make meals of 20 persons alone.
पेंतालीस की उम्र तक मैं बिना चश्मे के पढ सकता था । I could read without glasses till the age of forty-five.
मेरे स्कूल के दिनों में मैं इतना चुस्त था की मुर्गी को आसानी से पकड़ लेता था । During my school days, I was so active that I could catch the hen easily.
हम समय पर नही पहुंच सके । We could not reach on time.
मैं उसका प्रस्ताव नही ठुकरा सका । I could not refuse her proposal.
क्या तुम कार चला सकते हो (अगर जरूरत हो)? Could you drive the car (if it is required)?
क्या तुम इससे बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हो? Could you get job better than this?
वह घर पर हो सकता है (सम्भावना बहुत कम है) । He could be at home. (possibility is very less)
कुछ भी हो सकता है । Anything could happen.
वह अपने पति से सम्बंध विच्छेद कर सकती है । She could break with her husband.
वे समझौता कर सकते थे । They could compromise.
अव्यन ने कहा की उसके पिताजी जुलाई में भारत आ सकते थे । Avyan told me that his father could come India in July.
He said, "He cannot go" । He said that he could not go.
She said, "I can sing everywhere" । She told that she could sing everywhere.
तुम उससे समझौता करने का प्रयास तो कर सकती हो । You could try to compromise with him.
तुम खुश दिखने का प्रयत्न तो कर सकते हो । You could try to look happy.
तुम पखवाड़े में काम से काम एक बार नहा तो सकते हो । You could take a bath at least once in a fortnight.
तुम अपनी विशाल धन दौलत में से उसे 5 लाख तो दे सकते हो । You could give her 5 lakh from your huge wealth.
तुम मुझ पर एक छोटा एहसान तो कर सकते हो । You could do a small favour to me.
मैं उसकी चाल को पहले समझ सकता था.(परंतु मैं पहले नही समझा) I could have sensed his move earlier. (but I did not sense earlier)
वह उसे शुरू में ही चेतावनी दे सकती थी. She could have warned him in the beginning.
Present Indefinite Tense
Present Indefinite Tense
पहचान : Simple Present Tense के वाक्यों मे काम का होना या करना पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में 'ता है ','ता हूँ ','ती है ','ते हैं ' आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb + s/es
किसी भी noun subject को third person समझना चाहिये ।
(देखिये वाक्य 2 and 5)
Rule 2: Subject(Plural number) + 1st Form of Verb + Object
Plural number मे subject होने पर verb भी plural होगा अर्थात verb मे 's' या 'es' नहीं लगता है ।
(देखिये वाक्य 4 and 6)
Rule 3: I और You के साथ Verb मे 's' या 'es' नहीं आता है । (देखिये वाक्य 1 and 3)
Note: a) Simple Present का पुराना नाम Present Indefinite है ।
b) Verb की Main Form या Base Form या 1st Form सदैव Plural होती है । उसे singular बनाने के लिए 's' या 'es' जोड़ना पड़ता है ।
उदाहरण :
1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।
I learn my lesson.
2. सीता एक मधुर गाना गाती है ।
Sita sings a sweet song.
3. तुम एक पत्र लिखते हो ।
You write a letter.
4. वे अपना पाठ याद करते है ।
They learn their lesson.
5. वह स्कूल जाता है ।
He goes to school.
6. हम हॉकी खेलते है ।
We play hockey.
Negative Sentences
Rule 1: इनमे एकवचन कर्ता के साथ verb की 1st form के पहले does not का प्रयोग करते है ।
Subject (Single number/third person) + does not + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 3 and 4)
Rule 2: बहुवचन noun कर्ता तथा I,We,You और They के साथ do not का प्रयोग करते है ।
Subject(Plural number and I, We, You, They) + do not + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 1, 2, 5 and 6)
Rule 3: अगर वाक्य मे 'कभी नहीं ' हो तो verb से पहले never लाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं ।
(देखिये वाक्य 7 )
उदाहरण :
1.मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूँ ।
I do not learn my lesson.
2. वे हॉकी नहीं खेलते हैं ।
They do not play hockey.
3. वह एक पत्र नहीं लिखता है ।
He does not write a letter.
4. सीता एक मधुर गाना नहीं गाती है ।
Sita does not sing a sweet song.
5. तुम स्कूल नहीं जाते हो ।
You do not go to school.
6. हम अपनी किताबे नहीं पड़ते हैं ।
We do not read our books.
7. वह कभी झूठ नहीं बोलता है ।
He never tells a lie.
Interrogative Sentences
Rule 1: Interrogative sentences मे he,she,it और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले ले जाते है ।
does + Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 1 and 3)
Rule 2: I,We,You,They और बहुवचन noun कर्ता के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है ।
do + Subject(Plural number and I, We, You, They) + 1st Form of Verb
(देखिये वाक्य 2)
Rule 3: अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
when/why/what + do/does + Subject + 1st Form of Verb(देखिये वाक्य 4 and 6)
Rule 4: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 5 and 7)
Rule 5: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर verb लाते है । Who के साथ do, does का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह Affirmative वाक्यों मे नहीं होता हैं । (देखिये वाक्य 8)
Rule 6: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते हैं ।
Who + do/does + subject + not + object
(देखिये वाक्य 9 and 10)
Rule 7: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :
1. क्या वह किताब पड़ता है?
Does he read a book?
2. क्या मै तुम्हे एक कलम देता हूँ ?
Do i gave you a pen?
3. क्या तुम्हारी माँ तुमसे प्रेम करती है?
Does your mother love you?
4. वह यहाँ क्यों आती है ?
Why does she come here?
5. तुम कौन-सी पुस्तक चाहते हो ?
Which book do you want?
6. वह स्कूल कब जाता है ?
When does he go to school?
7. वे कितनी पेंसिलें चाहते हैं ?
How many pencils do they want?
8. तुम्हारे घर प्रतिदिन कौन आता है ?
Who comes to your house daily?
9. क्या वह एक पत्र नहीं लिखती है ?
Does she not write a letter?
10. दूध कौन पसंद नहीं करता है?
Who does not like milk?
Past Indefinite Tense
Past Indefinite Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'आ', 'या ', 'ई ', 'ये', 'यो ', 'ता था', 'ते थे ', 'ती थी ' आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: था , थी , थे के लिए जब वे किसी काम से जुड़े होते हैं तो was अथवा were का प्रयोग नहीं करते ।
Rule 2: एकवचन तथा बहुवचन दोनों मे ही Subject के साथ Verb की 2nd Form आती है ।
(देखिए उदाहरण 1 से 6)
Rule 3: Subject के भिन्न-भिन्न number के साथ verb मे कोई परिवर्तन नहीं होता ।
Examples:
1. उसने कल मुझे एक कलम दिया ।
He gave me a pen yesterday.
2. मैं इस घर मे रहता था ।
I lived in this house.
3. मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया ।
Mohan went to Delhi to see his father yesterday.
4. हमने अपना पाठ याद किया ।
We learnt our lesson.
5. उसने अपने पिता को एक पत्र लिखा ।
She wrote a letter to her father.
6. बढ़ाई ने एक कुर्सी बनाई ।
The carpenter made a chair.
Negative Sentences
Rule 1: Negative sentences मे प्रत्येक कर्ता(Subject) के बाद did not लगाकर Verb की 1st Form को लगाते हैं ।
Rule 2: यदि वाक्य मे 'कभी नहीं ' आया हो तो 'never' का प्रयोग करते है । never के साथ did not नहीं लगाते हैं । केवल '2nd form of verb' लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 3)
Examples:
1. वह कल हॉकी नहीं खेला ।
He did not play hockey yesterday.
2. लड़कों ने अपना पाठ याद नहीं किया ।
The boys did not learn their lesson.
3. मैं कभी देर से नहीं आया ।
I never came late.
4. सीता ने मधुर गाना नहीं गाया ।
Sita did not sing a sweet song.
5. तुम स्कूल नहीं गए ।
You did not go to school.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो Did को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 3)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर did, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है ।
did + Subject + 1st Form of Verb(देखिए उदाहरण 7 और 8)
Rule 3: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6, 9 and 10)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर 2nd form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 11)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं ।
Why + did + subject + not + object
(देखिए उदाहरण 3, 4, 5)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या उसने किताब पढ़ी ?
Did he read a book?
2. क्या मैंने तुम्हे एक कलम दी ?
Did i give you a pen?
3. क्या तुम्हारी माँ तुम्हे प्यार नहीं करती थी ?
Did your mother not love you?
4. क्या वह यहाँ नहीं आती थी ?
Did she not come here?
5. तुम मेरे साथ क्यों नहीं भागे थे ?
Why did you not run with me?
6. तुमने किसकी किताब कक्षा में पढ़ी ?
Whose book did you read in the class-room?
7. तुम्हारा भाई कल कहाँ गया ?
Where did your brother go yesterday?
8. मोहन कब लौटकर आया ?
When did Mohan return?
9. कितने लड़के कक्षा में नहीं आये?
How many boys did not come to the class?
10. उस बच्चे ने कितना दूध पिया?
How much milk did that baby drink?
11. तुम्हारे घर कल कौन आया ?
Who came to your house yesterday?
Future Indefinite Tense
Future Indefinite Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'गा', 'गी', 'गे' आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subject के साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं एक पत्र लिखूँगा ।
I shall write a letter.
2. हम कल स्कूल जायेंगे ।
We shall go to school tomorrow.
3. तुम एक किताब पढ़ोगे ।
You will read a book.
4. उसके पिता कल देहली से आयेंगे ।
His father will come from Delhi tomorrow.
5. ये लड़के सोमवार को फुटबॉल का मैच खेलेंगे ।
These boys will play a football match on Monday.
Negative Sentences
Rule : Negative sentences में will या shall के पश्ताप not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं कल अलीगढ नहीं जाऊगा ।
I shall not go to Aligarh tomorrow.
2. लड़के दिन में नहीं सोयेंगे ।
The boys will not sleep during the day.
3. तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे ।
You will not read the book.
4. हम कल हॉकी का मैच नहीं खेलेंगे ।
We shall not play a hockey match tomorrow.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb लगाते हैं ।
(देखिए उदाहरण 1, 2)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । (देखिए उदाहरण 6)
Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 4, 5 and 8)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall या will, फिर 1st form of verb लाते है । (देखिए उदाहरण 7)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या वह तुमको कुछ कलमें देगा ?
Will he give you some pens?
2. क्या वे आम खायेंगे ?
Will they eat mangoes?
3. क्या तुम्हारे भाई कल नहीं आयेंगे ?
Will your brother not come tomorrow?
4. मारिया कौन-सा गाना गायेगी ?
Which song will Maria sing?
5. वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा ?
How many books will he buy?
6. हम कल कहाँ जायेंगे ?
Where shall we go tomorrow?
7. तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा ?
Who will beat your son?
8. वह किसकी मेज़ तोड़ेगा ?
Whose table will he break?
Present Continuous Tense
Present Continuous Tense
पहचान : इन वाक्यों मे काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता हैं इन वाक्यों के अन्त में 'रहा है','रही है','रहे हो' आदि शब्द पाये जाते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1, 3 ,4 )
Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 2, 5 )
Rule 3: I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 6)
उदाहरण :
1. राम एक पत्र लिख रहा है ।
Ram is writing a letter.
2. लड़कियाँ स्कूल जा रही हैं ।
The girls are going to school.
3. बढ़ई एक कुर्सी बना रहा है ।
The carpenter is making a chair.
4. वह मैदान में दौड़ रहा है ।
He is running in the field.
5. लड़के फुटबॉल का मैच खेल रहे हैं ।
The boys are playing a football match.
6. मैं एक गाना गा रहा हूँ ।
I am singing a song.
Negative Sentences
Rule : इनमें is, are, am के बाद not लगाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैं मुंबई नहीं जा रहा हूँ ।
I am not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही है ।
She is not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही है ।
The cow is not grazing grass.
4. वे बाजार नहीं जा रहे हैं ।
They are not going to market.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य के आरम्भ में क्या हो तो is, are, am कर्ता से पहले लगाते हैं और verb में ing लगा देते हैं । (देखिये वाक्य 1, 2)
Rule 2 : अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर is, are या am और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है ।(देखिये वाक्य 5)
Rule 3 : कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 8, 9)
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर is, are या am में से एक subject के अनुसार फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिये वाक्य 10 )
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते हैं । (देखिये वाक्य 3, 4)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :
1. क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही हैं ?
Are the girls reading in the room?
2. क्या सूर्य आकाश में निकल रहा है ?
Is the sun rising in the sky?
3. क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
Am I not writing a letter?
4. क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school today?
5. तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there?
6. वह अब किसकी पुस्तक पढ़ रहा है ?
Whose book is he reading now?
7. तुम कमरे में क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room?
8. कितनी लड़कियाँ ड्रामा में भाग ले रही हैं ?
How many girls are taking part in the drama?
9. बच्चा कितना दूध पी रहा है ?
How much milk is the child drinking?
10. तुम्हारे नौकर को कौन पीट रहा है ?
Who is beating your servant?
Past Continuous Tense
Past Continuous Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का जारी रहना भूतकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा था' ,'रही थी' , 'रहे थे' आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ was लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 5 )
Rule 2: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ were लगाकर verb की first form के अन्त में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 2,3,4 )
Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
I was reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे थे ।
They were playing football.
3. हम अपना पाठ याद कर रहे थे ।
We were learning our lesson.
4. तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे ।
You were calling my servant.
5. वह एक मधुर गाना गा रही थी ।
She was calling a sweet song.
Negative Sentences
Rule : Negative sentences मे was या were के बाद not लगाते हैं।
Examples:
1. मैं मुम्बई नहीं जा रहा था ।
I was not going to Mumbai.
2. वह अपनी गुड़िया से नहीं खेल रही थी ।
She was not playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही थी ।
The cow was not grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे थे ।
They were not going to market.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो was या were को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं ।
(देखिए उदाहरण 1, 2 और 4)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर was या were, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form में ing लगाते है । (देखिए उदाहरण 6, 7)
Rule 3: how much, how many, which, whose आदि के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 5)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर was या were लगाते है । (देखिए उदाहरण 8)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । (देखिए उदाहरण 3, 6)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या हम बाज़ार जा रहे थे ?
Were we going to the market?
2. क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था ।
Was Mohan abusing his servant?
3. क्या वे लड़के शोर नहीं मचा रहे थे ?
Were those boys not making a noise?
4. क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था ?
Was I not going with you?
5. कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे ?
How many boys were playing in the field?
6. किसान अपना खेत क्यों नहीं जॊत रहा था ?
Why was the farmer not ploughing his field?
7. वह कमरे में क्या कर रहा था ?
What was he doing in the room?
8. कक्षा में कौन रो रहा था ?
Who was weeping in the class?
Future Continuous Tense
Future Continuous Tense
पहचान : इस Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल मे पाया जाता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे 'रहा होगा', 'रही होगी', 'रहा हूँगा', 'रहे होंगे' आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule : अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall be और अन्य subject के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँगा ।
I shall be reading my book.
2. वे फुटबॉल खेल रहे होंगे ।
They will be playing football.
3. वह पाठ याद कर रहा होगा ।
He will be learning lesson.
4. तुम अपने नौकर को बुला रहे होगे ।
You will be calling my servant.
5. हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे ।
We shall be coming to your house.
Negative Sentences
Rule : Negative sentences में will या shall के बाद not लगा देते हैं । इस tense में 'कल' के लिए tomorrow लगाते हैं ।
Examples:
1. मैं दिल्ली नहीं जा रहा होगा ।
I shall not be going to Delhi.
2. वह अपनी गुड़िया के साथ नहीं खेल रही होगी ।
She will not be playing with her doll.
3. गाय घास नहीं चर रही होगी ।
The cow will not be grazing grass.
4. वे बाज़ार नहीं जा रहे होंगे ।
They will not be going to market.
5. हम गेंद नहीं फेंक रहे होंगे ।
We shall not be throwing a ball.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य मे 'क्या' लगा हो तो shall या will को कर्ता (Subject) से पहले लगाते हैं फिर be और 1st Form of Verb में ing लगाते हैं । (देखिए उदाहरण 1, 2)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच में 'कब'(when),'क्यों'(why), 'क्या'(what), 'कहाँ'(where) आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर shall या will, फिर कर्ता फिर be और फिर verb की 1st form में ing आती है । (देखिए उदाहरण 4)
Rule 3: कितना (how much) , कितने (how many) , कौन-सा(which) , whose के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिए उदाहरण 6)
Rule 4: अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द who ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर shall be या will be, फिर 1st form of verb with ing लाते है । (देखिए उदाहरण 7)
Rule 5: Interrogative negative वाक्य Interrogative affirmative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता के बाद और be से पहले not और लगा देते हैं। (देखिए उदाहरण 3, 5)
Rule 6: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
Examples:
1. क्या वह बाज़ार जा रहा होगा ?
Will he be going to the market?
2. क्या मैं गाँव पैदल जा रहा हूँगा ?
Shall I be going to village on foot?
3. क्या वह बच्चा शोर नहीं मचा रहा होगा ?
Will that child not be making a noise?
4. तुम्हारे पिताजी कल कहाँ जा रहे होंगे ?
Where will your father be going tomorrow?
5. वह अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रहा होगा ?
Why will he not be reading his book?
6. कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे ?
How many boys will be sleeping in the room?
7. मैदान में कौन खेल रहा होगा ?
Who will be playing in the field?
8. अब स्कूल कौन आ रहा होगा ?
Who will be coming to school now?
Present Perfect Tense
Present Perfect Tense
जो काम वर्तमान समय में पूरा हो चूका है या जिन वाक्यों में वर्तमान में काम का पूरा हो जाना पाया जाता है वे वाकय present perfect tense के होते है ।
कैसे पहचाने :-
जिन वाक्यों के अन्त में 'चुका है','चुकी है','या है', 'आ है', 'ये हैं' आदि शब्द पाये जाते हैं वे वाकय present perfect tense के होते है ।
Affirmative Sentences
Structure : Subject + has/have + verb (3rd form) + object.
Rule 1. : He/She/It या singular( एकवचन ) subject के साथ हमेशा HAS और उसके साथ verb (3rd form) आएगी ।
वह अपना काम कर चुकी है ।
She has done her work.
Rule 2. : We/They/You/I या plural ( बहुवचन ) subject के साथ HAVE और उसके साथ verb (3rd form) आएगी ।
वह अपना काम कर चुके हैं ।
They have done their work.
उदाहरण :
1. वह गाना गा चुकी है ।।
She has sung a song.
2. मैंने उसको एक पत्र भेजा है ।
I have sent a letter to him.
3. तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है ।
You have broken his plate.
4. उसने एक मछर मार दिया है ।
He has killed a mosquito.
5. वे वहां पहुँच चुके हैं ।
They have reached there.
6. हम खाना खा चुके हैं ।
We have eaten the food.
Negative Sentences
STRUCTURE : Subject + has/have + not + verb (3rd form) + object.
Rule : Negative sentences में "NOT" Has या Have के बाद लगाते हैं ।
उदाहरण :
1. मैंने तुम्हारा काम नहीं किया है ।
I have not done your work.
2. डॉक्टर ने दवाई नहीं दी है ।
The Doctor has not given the medicine.
3. मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा है ।
I have not read your letter.
4. उन्होंने घर नहीं बेचा है ।
They have not sold the house.
5. हमने ऐसा गार्डन नहीं देखा है ।
We have not seen such a garden.
6. उन्होंने एग्जाम नहीं दिया है ।
They have not given an exam.
Interrogative Sentences
Rule 1: अगर वाक्य का आरम्भ 'क्या' शब्द से और अंत चुके हो, चुकी हो चुका हूँ आदि शब्द आये तो sentence HAS/HAVE से शुरू होगा । HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
Has/have + subject + verb (3rd form) + object
क्या उसने कार बेच दी है ?
Has he sold the car?
Rule 2 : अगर वाक्य कोई WH family यानि what/when/where/how से पूछने वाला हो तो सबसे पहले WH word आएगा , उसके बाद HAS/HAVE Subject के according प्रयोग में आएगा ।
What/when/where/how + Subject + has/have + verb (3rd form) + object.
लड़का कहाँ भाग चूका है ?
Where has the boy run away ?
Rule 3 :अगर वाक्यों के बीच मे HOW MANY/HOW MUCH/WHICH प्रयोग करना है तो इन words के साथ उनके सम्भंदित nouns भी साथ में आते हैं |
आज कितने लोग आये हैं ?
How many boys have come today ?
Rule 4 : अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी लाते है । फिर has या have में से एक subject के अनुसार फिर verb की 3rd form लगाते है ।
यह किताब कौन ले के आया है ?
Who has brought this book?
Rule 5 : Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते है । केवल कर्ता subject के बाद not लगा देते हैं ।
क्या उसने अपनी कार नहीं बेची है ?
Has he not sold his car ?
Rule 6: Interrogative वाक्य के अंत मे Question mark प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।
उदाहरण :-
1. क्या उसने अपनी किताब बेच दी है ?
Has he sold his book?
2. क्या तुमने अपना assignment लिख लिया है ?
Have you written your assignment ?
3. क्या मैंने एक अंडा नहीं तोडा है ?
Have I not broken an egg?
4. तुमने यह novel क्यों नहीं पढ़ी है ?
Why have you not read this novel ?
5. कितने लड़के आज आये हैं ?
How many boys have come today?
6. कौन अपना lunch नहीं लाया है ?
Who has not brought his lunch?
7. कुत्ता कहाँ भाग गया है ?
Where has the dog run away?
8. उन्होंने इसे कैसे किया है ?
How have they done this?
Past Perfect Tense अंग्रेजी व्याकरण
Past Perfect Tense
इस tense के वाक्यों में भूतकाल में किसी कार्य का निश्चित अवधि से पहले समाप्त हो जाना पाया जाता है अथवा दो कार्य भूतकाल में समाप्त होते हैं एक पहले तथा दूसरा बाद में । इन वाक्यों के अंत में 'चुका था', 'चुकी थी', 'चुके थे', 'या था', 'ये थे' आदि शब्द आते हैं ।
Affirmative Sentences
Rule 1: एकवचन तथा बहुवचन कर्ता के साथ had लगाकर 3rd Form of Verb लगाते हैं ।
Rule 2: जिन वाक्यों में दो कार्य भूतकाल में पाये जाए उनमें से जो काम पहले समाप्त हो चुका हो उसे Past Perfect Tense में अर्थात कर्ता फिर had इसके बाद क्रिया की third form लिखते है और जो कार्य बाद में हुआ हो उसको Past Simple Tense में लिखते है अर्थात सबसे पहले कर्ता और फिर क्रिया की second form लिखते हैं । (see examples 1,2,3)
Rule 3: वाक्यों में 'बाद' शब्द का प्रयोग होने पर बाद में होने वाला कार्य Principal Clause होगा तथा पहले होने वाला कार्य Subordinate clause होगा । ऐसी स्थिति में Principal Clause में प्रत्येक कर्ता के साथ क्रिया की second form का प्रयोग होगा तथा subordinate clause में had के साथ क्रिया की third form का प्रयोग होगा । (see example 4)
Rule 4: यदि वाक्य में already (पहले ही) प्रयोग हुआ है तो एक clause के होने पर भी had का प्रयोग किया जाता है । (see example 5)
Examples:
1. वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे ।
We had reached home before it rained.
2. मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी ।
The train had started before I reached the station.
3. सोने से पहले वह अपनी किताब पढ़ चुकी थी ।
She had read her book before she slept.
4. अपना पाठ याद करने के बाद राम स्कूल चला गया था ।
Ram went to school after he had learnt his lesson.
5. मैं यह समाचार पहले ही सुन चुका था ।
I had already heard this news.
Negative Sentences
Rule : इसमें had के आगे not का प्रयोग करते हैं ।
Examples:
1. मैंने यह घर पहले नहीं देखा था ।
I had not seen this house before.
2. डॉक्टर के आने से पहले मरीज़ मरा नहीं था ।
The patient had not died before the doctor came.
3. पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुका था ।
The thief had not run away before the police came.
4. टीचर परीक्षा आरम्भ होने से पहले कोर्स समाप्त नहीं कर चुके थे । The teacher had not finished the course before the examination began.
Interrogative Sentences
Rule 1: प्रश्नवाचक वाक्यों में यदि 'क्या' वाक्य में सबसे पहले आये, तो had को subject से पहले लिखते हैं और 3rd Form of Verb का प्रयोग करते है । (See Examples 1, 2,3)
Rule 2: अगर वाक्य के बीच प्रश्नवाचक शब्द हो तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी फिर had फिर subject और फिर 3rd Form of Verb आती है । (See Example 6)
Rule 3: कितने, कितना, कौन-सा, किसको आदि प्रश्नवाचक शब्दों के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (See Examples 4, 5)
Rule 4: Interrogative negative sentences में subject के बाद not लगा देते हैं । (See example 3)
Examples:
1. क्या मेरे स्कूल पहुँचने से पहले घंटा बज चुका था?
Had the bell rung before I reached the school?
2. क्या सूरज निकलने से पहले वे चाय पी चुके थे ?
Had they taken tea before the sun rose?
3. क्या बस छूटने से पहले हम बस स्टॉप नहीं पहुँच गए थे ?
Had we not reached the bus-stand before the bus started?
4. सूरज छिपने से पहले कितने बच्चे सो चुके थे ?
How many children had slept before sunset?
5. हमारे आने से पहले वह लड़की कौन-सा गाना गा चुकी थी ?
Which song had that girl sung before we came?
6. मेरे सोने से पहले तुम पत्र क्यों लिख चुके थे ?
Why had you written a letter before I slept?
7. डॉक्टर साहब के जाने के बाद रोगी ने क्या खाया था ?
What did the patient eat after the doctor had gone?