अनुवादक

शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

समसामयिक घटनाचक्र प्रश्नोत्तरी अक्टूबर 2021/ Current Affairs October 2021

   01 October 2021 Current Affairs    


1. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है ?

Ans. हिमाचल प्रदेश


2. HAL ने किस राज्य में सिविल DO-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?

Ans. अरुणाचल प्रदेश


3. किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन "एल्डर लाइन" शुरू की है ?

Ans. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय


4. किसने भारत में कैंसर के मामलों पर डेटा प्रदान करने वाली अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों की रिपोर्ट जारी की है ?

Ans. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च


5. 30 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस


6. केंद्रीय विद्युत का नाम बताइए, जिन्होंने सशक्त "विवाद निवारण तंत्र" के गठन को मंजूरी दी है ?

Ans. आर के सिंह


7. योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "नीर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की है ?

Ans. लखनऊ

उपराष्ट्रपति / राज्यपाल प्रश्नोत्तर



 उपराष्ट्रपति 


-------------------------------------------------

1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?

►-अनुच्छेद 63


2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?

►-अमेरिका (यूएसए)


3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?

►-उपराष्ट्रपति


4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?

►-नहीं


5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ?

►-नहीं


6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है

►-हां


7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?

►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है)