अनुवादक

रविवार, 31 अक्टूबर 2021

उपराष्ट्रपति / राज्यपाल प्रश्नोत्तर



 उपराष्ट्रपति 


-------------------------------------------------

1. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति एक ही होगा ?

►-अनुच्छेद 63


2. भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?

►-अमेरिका (यूएसए)


3. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?

►-उपराष्ट्रपति


4. क्या उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य होता है ?

►-नहीं


5. क्या राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को मतदान का अधिकार है ?

►-नहीं


6. क्या सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति को निर्णायक मत देने का अधिकार प्राप्त है

►-हां


7. राष्ट्रपति का पद खाली होने पर कितने दिनों तक उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से काम कर सकता है ?

►-छह माह (इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य है)


8. क्या राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति को वेतन और अन्य सुविधाएं राष्ट्रपति की मिलती हैं ?

►-हां


9. उपराष्ट्रपति को पद ग्रहण करने के पहले किसकी उपस्थिति में शपथ लेना पड़ता है ?

►-राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्ति किसी व्यक्ति के समक्ष ।


10. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है ?

►-पांच वर्ष


11. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

►-डॉ. एस राधाकृष्णन



राज्यपाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 


● राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है  5 वर्ष

● राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है ☞ राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति


● किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है ☞ राज्यपाल में


● राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है  राष्ट्रपति


● किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ☞ राज्यपाल


● राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है ☞ राज्य की संचित निधि द्वा


● राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ☞ राज्यपा


● राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है ☞ राष्ट्रपति


● राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है ☞ राज्यपाल


● कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है ☞ राज्य


● राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है ☞ 35 वर्ष


● राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है 


● भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ☞ सरोजनी नाय


● ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं ☞ सरोजनी नाय


● किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है ☞ राज्यपाल


● राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है ☞ विधानमंडल द्वारा


● राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है ☞ राज्यपाल


● राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है ☞ केंद्र व राज्य के मध्य की कड़ी


● किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है ☞ उस राज्य का मुख्य न्यायालय


● किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है ☞ जम्मू-कश्मीर


● भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं ☞ उत्तर प्रदेश


● जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है ☞ 6 


● जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया ☞ 1965 में


● राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ☞ राज्यपाल




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें