🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
निजी जीवन में आचार नीति
विवाह के कुछ ही वर्षों पश्चात कि एक रात को मेरी पत्नी मेरे पास सो रही थी और अचानक ही मुझे एक सोशल मीडिया पर सूचना मिली, एक महिला मित्र ने मुझे उसे जोड़ने के लिए कहा। तो मैंने उसे जोड़ लिया। मैंने मित्र अनुरोध स्वीकार कर लिया और पुरानी स्मृतियों के उपरांत भी निश्चित करने के लिए संदेश भेजकर पूछा, "क्या हम एक दूसरे को जानते हैं?"
उसने उत्तर दिया: "मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है लेकिन मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूँ।"
वह अतीत का एक सुखमय पन्ना मेरी बहुत घनिष्ठ मित्र रही थी। छवि में वह अत्यधिक सुंदर लग रही थीं। ये पढ़ते ही मैंने चैट बंद की और अपनी पत्नी की ओर देखा- वह दिन भर की थकान के पश्चात गहरी नींद सो रही थी।
उसे देखकर मैं सोच रहा था कि वह इतनी सुरक्षित कैसे अनुभव करती है कि वह विवाह के पश्चात
मेरे साथ बिल्कुल नए घर में इतनी आराम से सो सकती है।वह अपने माता-पिता के घर से बहुत दूर है, जहां वह 24 घंटे अपने परिवार से घिरी रहती थी। जब वह परेशान या उदास होती थी तो उसकी मां वहां होती थी ताकि वह उसकी गोद में रो सके। उसकी बहन या भाई चुटकुले सुनाते थे और उसे हंसाते थे। उसके पिता घर आते थे और उसे वह सब कुछ देते थे जो उसे पसंद था और फिर भी, उसने मुझ पर इतना भरोसा किया।
ये सारे विचार मेरे मन में आए तो मैंने तुंरन्त अपना फोन उठाया और उंस भूतकाल की महिला मित्र के नाम के आगे लिखे "ब्लॉक" बटन को दबा दिया।
मैं पत्नी की ओर मुड़ा और उसके पास में ही सो गया। मानसिक संतोष के कारण मन मे शांति थी और पास में सोई हुई मेरी पत्नी मुझे आज और अधिक सुंदर सी लग रही थी। यूं लगा जैसे एक बड़ी परीक्षा का क्षण समाप्त हुआ हो और मैं उसमें उत्तीर्ण।
मैं एक व्यक्ति हूँ, बच्चा नहीं हूँ। मैंने उसके प्रति निष्ठा रखने की शपथ ली है और जीवनपर्यन्त ऐसा ही होगा। मैं हमेशा के लिए एक ऐसा व्यक्ति बनने के लिए लड़ूंगा, जो अपनी पत्नी को धोखा नहीं देता और एक परिवार को कभी नहीं तोड़ता ....
प्रेषक - दिनेश
उपर्युक्त प्रकाशित लेख में कोई त्रुटि है या विवादस्प लगे, तो टिप्पणी बॉक्स में अवश्य लिखे इसी के साथ अपने लेख प्रकाशित करवाने के लिए भी संपर्क कर सकते है।
📒 https://namahvarta.blogspot.com 🐦 https://twitter.com/NamahVarta 📜 https://t.me/namahvartah 📔 https://fb.com/NamahVarta 🎬 https://youtube.com/channel/UC66OK1dAeQmBiaSV2yuRKOw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें