अनुवादक

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

GK Question with Answer in Hindi


🌀चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है? 
✅कन्वेक्शन द्वारा 

🌀वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है? 
✅गैरियाट्रिक्स (Geriatrics) 

🌀हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है? 
✅ग्लूकोस .

🌀एच.टी.एल.वी.-।। नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है? 
✅एड्स (Aids)

🌀मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है? 
✅पिट्यूटरी 

🌀एन्जाइम मूलत: क्या है? 
✅प्रोटीन 

🌀पित्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है? 
✅यकृत (Liver) में 

🌀कृष्ण छिद्र (Black hole) सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था? 
✅एस. चन्द्रशेखर ने 

🌀साइनोकोवालमिन क्या है? 
✅विटामिन B12

🌀टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है? 
✅एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए 

🌀हीरे की चमक होती है? 
✅पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण 

🌀आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है? 
✅ हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से .

🌀रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है? 
✅वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

🌀पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? 
✅जोन्ससाल्कने

🌀गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है? 
✅मीथेन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें