■ वन्य जीव एवं जैव विविधता - नवीन तथ्य
● बड़ोपल,हनुमानगढ़ में राजस्थान की दूसरी बर्ड सेंचुरी स्थापित की जा रही है , पहली बर्ड सेंचुरी केवलादेव भरतपुर में स्थित है ।
● रेगिस्तानी वन्य प्रजातियों को एक ही स्थान पर रखने के लिए डेजर्ट जू बीछवाल, बीकानेर में बनाया जा रहा है।
● जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध साबेला जलाशय में डूंगरपुर में स्थित है।
● राज्य में देश का पहला मोर अभयारण्य झुंझुनू में प्रस्तावित है।
● राज्य का पहला मत्स्य अभयारण्य बड़ी तालाब उदयपुर में है।
● राज्य का पहला गो अभयारण्य नापासर बीकानेर में स्थापित किया गया है।
● राज्य का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र जोहड़बीड बीकानेर में प्रस्तावित है।
● राज्य का पहला गदर्भ अभयारण्य डूंडलोद झुंझुनू में स्थापित हुआ है।
● राज्य का पहला बियर रेस्क्यू सेंटर नाहरगढ़ जयपुर में स्थापित हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें