अनुवादक

रविवार, 18 अप्रैल 2021

समसामयिक घटनाचक्र

 18 April  2021 Current Affairs 

Q.1. 'बंगाली नव वर्ष पोइला बोइशाख' कब मनाया गया है ?
Ans. 15 अप्रैल

Q.2. माइक्रोसॉफ्ट ने 100 गाँव में एक पायलट परियोजना शुरू करने के लिए किस मंत्रालय के साथ समझौता किया है ?
Ans. कृषि मंत्रालय

Q.3. प्रोफ़ेसर के विजय राघवन ने कौनसा एप लांच किया है ?
Ans. MANAS App

Q.4. किस देश ने भारतीय वीजा संचालन को निलंबित कर दिया है ?
Ans. बांग्लादेश

Q.5. किस झील में शिकार रैली का आयोजन किया गया है ?
Ans. डल झील

Q.6. किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को निलंबित किया है ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका

Q.7. किसने 'ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल' का शुभारम्भ किया है ?
Ans. रविशंकत प्रसाद

Q.8. 'टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स' ने किसे अध्यक्ष के रूप में नामित किया है ?
Ans. पुनीत दास

Q.9. अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फ़ोर्स शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. भारत 

Q.10. किस राज्य ने पोषक तत्व से भरपूर फल और सब्जियों की नई किस्में उगायी हैं ?
Ans. पंजाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें