राष्ट्रीय गान :-
जन गण मन अधिनायक जय हे......
• इसका गायन समय 52 सेकंड है,
• रचियता - रवीन्द्रनाथ टैगोर, सर्वप्रथम 1912 में 'तत्व बोधिनी' में हुआ था ।
• इसे कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया ।
• मूल रूप से बांग्ला में रचित इस गान के हिंदी संस्करण को राष्ट्रीय गान के रूप में 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया ।
• मोर्निंग सांग ऑफ इंडिया के नाम से टैगोर ने इसका अंग्रेजी अनुवाद किया था
• इसका संक्षिप्त रूप 20 सेकंड में गाया जाता है जिसमे प्रथम एवं अंतिम पद गाया जाता है ।
🔏 राष्ट्रीय गीत -
वंदे मातरम ......का गायन समय 65 सेकंड है ।
• संस्कृत के इस गीत की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने 1875 मे की थी,उन्होंने इस गीत को संन्यासी विद्रोह पर आधारित उपन्यास ' आनंदमठ' 1882 में शामिल किया गया था ।
• कलकत्ता के कांग्रेस अधिवेशन में सर्वप्रथम 1896 में इसे रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाया था ।
• राष्ट्रीय गीत के रूप में इसे 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया ।
📆 राष्ट्रीय पंचांग :-
• राष्ट्रीय पंचांग के रूप में शक संवत को अपनाया गया है ये संवत 78 AD से आरंभ हुआ था इसका पहला माह चैत्र और अंतिम फाल्गुन होता है शक संवत में नए वर्ष की शुरुआत सामान्य वर्षो में 22 मार्च एवं लौन्द वर्ष में 21 मार्च से होती है 22 मार्च 1957 को इसे राष्ट्रीय पंचांग के रूप में अपनाया गया है ।
🏡 राष्ट्रीय चिन्ह :-
• राष्ट्र चिन्ह में तीन सिंह एवं नीचे दायीं ओर सांड मध्य में चक्र एवं बायीं ओर घोड़ा दृश्य है सिंह शक्ति, साहस एवं विश्वास के प्रतीक है ।
• राष्ट्रचिन्ह अशोक के वाराणसी स्थित सारनाथ सिंह स्तम्भ से लिया गया है ।
• राष्ट्र चिन्ह में नीचे देवनागरी लिपि में मुण्डकोपनिषद से लिया गया राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते अंकित है राष्ट्रीय चिन्ह को 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया ।
💒 राष्ट्रीय ध्वज :-
राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है ध्वज में समान अनुपात वाली तीन रंगों की आड़ी पट्टियाँ है--
सबसे ऊपर केसरिया रंग - ताकत और साहस (शौर्य, त्याग व जागृति) का प्रतीक ।
मध्य में सफेद रंग - शांति और सत्य का प्रतीक ।
नीचे हरा रंग - शुभ,विकास और उर्वरता (जीवन एवं समृद्धि का प्रतीक )
• सफेद पट्टी के बीच मे नेवी ब्लू रंग में 24 तीलियों वाला अशोक चक्र है जो अशोक के सारनाथ स्तम्भ से लिया गया है ।0
• स्वतंत्रता उपरांत वर्तमान प्रारूप के ध्वज को सर्वप्रथम 1947 में संसद भवन में फहराया गया ।
• इस ध्वज का डिजाइन पिंगली वैंकेया ने बनाया था ।
• भारत के ध्वज से नाईजर का ध्वज मिलता जुलता है।
• श्यामलाल गुप्ता पार्षद ने झंडा गीत लिखा ।
🗽 अन्य राष्ट्रीय प्रतीक :-
•राष्ट्रीय पशु - बाघ
•राष्ट्रीय पक्षी - मोर
•राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद
•राष्ट्रीय पुष्प - कमल
•राष्ट्रीय विरासत पशु - हाथी
• राष्ट्रीय जलीय जंतु - डॉल्फिन
• राष्ट्रीय नदी - गंगा
• राष्ट्रीय फल - आम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें