करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 28 मार्च 2021
📌 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ISSF विश्व कप 2021 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है।
• ज्वालामुखी से सम्बंधित आपदाओं के लिए किसने दुनिया का पहला आपदा बांड लांच किया ➛ डेनिस रेड क्रॉस, डेनमार्क आपदा
✓ बांड रिस्क लिंक सिक्यूरिटी होती है जो भूकंप, तूफ़ान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए दिया जाता है। यह बांड्स सबसे पहले 1990 में (भूकंप, तूफ़ान के लिए) बनाया गया।
✓ यह बांड 10 ज्वालामुखियों (पोपोकटेपेटल, नेवाडो डेल रुइज़, कोटोपैक्सी, तुंगुरहुआ, पिचिन्चा, माउंट मेरापी, विलारिका, माउंट मेरापी, माउण्ट कैमरून और वोल्कन डे फुगो) को कवर करेगा।
• भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना - (ग्रामीण) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला शीर्ष राज्य कौन बना ➛ राजस्थान
• ISSF विश्व कप निशानेबाजी 2021 की स्कीट स्पर्धा मिश्रित टीम वर्ग में किस भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ➛ अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेख (इस जोड़ी ने कजाकस्तान की ओल्गा पानारिना और एलेक्जेंडर येचशेंको की जोड़ी को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया)।
• ISSF विश्व कप निशानेबाजी 2021 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ➛ चिंकी यादव (राही सरनोबत को मात देकर उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया)।
• यूक्रेन में आयोजित किए जा रहे पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 में भारत के किस पैरा निशानेबाज ने पी-4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता ➛ मनीष नरवाल
• नाइट फ्रैंक के ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स 2020 में भारत का क्या स्थान है ➛ 56 (तुर्की वार्षिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे पर स्लोवाकिया है)।
• अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के महासचिव कौन बने ➛ इस्तवान कोवाक्स
• आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन में हाल ही में कौन सा संघ शामिल हुआ ➛ यूरोपीय संघ
• हाल ही में किस प्रसिद्ध ओडिशी नर्तक का निधन हो गया ➛ लक्ष्मीप्रिया महापात्रा
• लगातार चौथी बार मार्क रूटै किस देश के प्रधानमंत्री बने ➛ नीदरलैंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें