सीतापुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार सुबह दस बजे कमलापुर के विद्याज्ञान स्कूल सुरैंचा पहुंच कर विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेगें. मुख्यमंत्री क्षय रोगियों के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बनाए गए ड्रग वेगर हाउस का शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया.
कई परियोजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास विश्व क्षयरोग दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सेहत से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. बुधवार सुबह 10 बजे के निर्धारित कार्यक्रम में क्षय रोगों का निदान करने सम्बन्धी जानकारी देंगे. विद्याज्ञान स्कूल सुरैंचा से ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बनाए गए ड्रग,वेगर हाउस का भी शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी के एक घंटे के कार्यक्रम में वह लोगों को सेहत की जागरूकता के लिए टिप्स देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया. मंगलवार सुबह से ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सिधौली संतोष कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व तैयारियों का जायजा लेते हुए अपने मातहतों को निर्देश दिए. मंगलवार दोपहर बाद आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. तैयारियों के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली.
स्कूल के आसपास शुरू हुई साफ- सफाई
मंगलवार सुबह से ही सफाईकर्मी विद्याज्ञान स्कूल परिसर व नेशनल हाईवे की सफाई करते रहे. कसमंडा ब्लॉक के अधिकारी भी साफ सफाई को लेकर उपस्थित रहे. बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विद्या ज्ञान स्कूल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्कूल का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें