अनुवादक

रविवार, 11 जून 2023

“ स्वतंत्रता संग्राम के आधार-भारतीय मातृ शक्ति ” कहानी ~ नमः वार्ता

 🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

 “ स्वतंत्रता संग्राम के आधार-भारतीय मातृ शक्ति ” कहानी ~ नमः वार्ता 


फाँसी से एक दिन पूर्व फाँसी पाने वाले व्यक्ति को उसके सगे सम्बन्धियों से भेंट का अवसर मिलता है। ठाकुर मुरलीधर ठकुराइन को साथ ना लाये थे कि माँ बहुत रोयेगी।


दल की ओर से शिव वर्मा भी सम्बन्धी बनकर राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर” से मिल लेना चाहते थे। उन्होंने मुरलीधर जी से बात की पर उन्होंने झिड़क दिया। इधर माँ अपने से ही गोरखपुर पहुँच गई और जेल के फाटक पर पहले से मौजूद थीं। शिव वर्मा ने माता से अनुनय की तो वे बोलीं, तुम राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर” के संगी हो और मेरे बेटे जैसे हो। मैं तुम्हें साथ ले चलूँगी कोई पूछे तो कह देना मेरे भतीजे हो, शेष मैं देख लूँगी।


नवम्बर १९२८ के चाँद पत्रिका के फाँसी अंक में राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर” व उनकी माताजी की अन्तिम भेंट का जो मार्मिक विवरण प्रकाशित

हुआ वह 'प्रभात' के छद्म नाम से शिव वर्मा ने ही लिखा था......


माँ जब 'राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर”' के सामने आई तो वे रो पड़े। इस पर कड़ाई से माँ ने अपने बालक को डाँट दिया कि "यह क्या कायरता दिखा रहे हो! मैं तो बड़े अभिमान से सिर ऊँचा करके आई थी कि मेरी कोख से ऐसे बहादुर ने जन्म लिया है जो अपने देश की आजादी के लिए विदेशी सरकार से लड़ रहा है। मुझे गर्व था कि मेरा बेटा उस सरकार से भी नहीं डरता जिसके राज में सूर्य अस्त नहीं हो सकता और तुम रो रहे हो ? यदि फाँसी का भय था तो इस मार्ग पर बढ़े ही क्यों थे ?" 


राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर” ने आँखें पोंछकर माँ को विश्वास दिलाया कि उसके आँसू मृत्यु के भयवश नहीं अपितु माता की ममता के प्रति थे।


क्रान्तियोगी  'राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर”' जी अमर रहें। इन दिनों में ही गोरखपुर कारागार के फाँसीघर में काकोरी ट्रेन एक्शन के दण्डस्वरूप अंग्रेजी शासन में आपको फाँसी दी गई थी। मृत्युपश्चात आपकी अन्त्येष्टि सरयू तट पर बाबा राघवदास जी ने की थी। बरहज में बाबा राघवदास जी के आश्रम में राम प्रसाद बिस्मिल “ राम प्रसाद तोमर” जी की समाधि स्थित है-संकलित

प्रेषक:- दिनेश बरेजा





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें