अनुवादक

मंगलवार, 2 मई 2023

राशन कार्ड

< tr>

राशन कार्ड

लाभ/आवश्यकता — उन लोगों को कम कीमतों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके, जो लोग ज्यादा महंगी चीजें खरीद नहीं सकते।
पात्रता पत्रक
पात्र गृहस्थी -
• परिवार में चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर व पांच केवीए या उससे अधिक का जनरेटर नहीं होना चाहिए।
•लाभार्थी आयकरदाता न हो
•परिवार में किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के नाम पांच एकड़ से अधिक सिचित भूमि न हो।
• परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस न हों।
•समस्त सदस्यों की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख रुपया तथा शहरी क्षेत्र में तीन लाख रुपये से अधिक न हो।
•शहरी क्षेत्र में परिवार के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक आवासीय प्लॉट या 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक का व्यवसायिक भू भाग न हो।

अंतोदय कार्ड -
•वार्षिक आय 42000 रुपए से कम
•निर्माण श्रमिक (Construction Workers)
•घरेलू नौकर (Domestic Servants)
•दैनिक वेतन भोगी (Daily Pay People)
•झुग्गी-झोपड़ियों मे रहकर जीवन यापन करने वाले लोग
•विकलांग या विधवा (Widow or Disabled)
•वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लोग
•आय प्रमाण पत्र
• परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
• आवेदक महिला मुखिया का फोटो
• परिवार के सदस्य का पासबुक
आवेदन के लिए संपर्क @namahvartah

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें