बाल मनोविज्ञान प्रश्न UPTET & CTET
प्रश्न 1 – प्राचीनकाल में मनोविज्ञान का अर्थ क्या था।
उत्तर – आत्मा का विज्ञान
प्रश्न 2 – मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान किसने कहॉ ।
उत्तर – अरस्तू नें ।
प्रश्न 3 – 17 वी शताब्दी में मनोविज्ञान का क्या कहा जाता था। और यह किसने कहॉ ।
उत्तर – मन या मतिष्क का विज्ञान यह पोम्पोनॉजी ने कहॉ
प्रश्न 4 – 18 वी शताब्दी में मनोविज्ञान को क्या कहॉ जाता था।
उत्तर – चेतना का विज्ञान यह विलियम जेम्स या बुन्ट ने कहॉ ।
प्रश्न 5 – 20 वी शताब्दी में मनोविज्ञान को क्या कहा जाता है।
उत्तर – व्यवहार का विज्ञान यह वांटसन ने कहा ।
प्रश्न – 6 – शिक्षामनोविज्ञान कि पहली पुस्तक किसने लिखी और कब लिखी ।
उत्तर – थार्नडायिक ने 1903 में ।
प्रश्न 7 – शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब बना ।
उत्तर – 2009 में ।
प्रश्न 8 – शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ।
उत्तर – 1 अप्रैल 2010 को
प्रश्न 9 – शिक्षा का निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत कितने वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिखा दी जाती है।
उत्तर – 6 से 14 वर्ष के बच्चों को ।
प्रश्न 10 – शिक्षा के मौलिक अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद से लिये गये है।
उत्तर – अनुच्छेद 21 A से इसे 2002 में 86 वें संविधान संसोधन से जोडा गया।
प्रश्न 11 – C.B.S.E कब बना ।
उत्तर – 1929 में
प्रश्न 12 – एक कक्षा में शिक्षक और छात्र का अनुपात कितना होना चाहिए।
उत्तर – 1:40 होना चाहिए।
प्रश्न 13 – शिक्षकों के लिये रिफरैसर कोर्स का आयोजन कौन करता है।
उत्तर – C.B.S.E बोर्ड
प्रश्न 14 – शिक्षा मनोविज्ञान का उधेश्य क्या होता है।
उत्तर – बालकों का सर्वागींण विकास ।
प्रश्न 15 – अज्ञात से ज्ञात की ओर किस विधि में पढते है।
उत्तर – विषलेशण विधि में
प्रश्न 16 – ज्ञात से अज्ञात की ओर किस विधि में पढते है।
उत्तर – संशलेषण विधि मे
प्रश्न 17 – विश्व में पहली बार मनोविज्ञान की प्रयोग शाला किसने कब और कहॉ स्थापित की
उत्तर – विलियम बुन्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें