अनुवादक

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

हिन्दी प्रश्नोत्तर

 🌺हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम क्या है ?

(A) पालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी  √

(B) प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि

(C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत हिन्दी

(D) हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत


🏵वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप क्या है ?

(A) अवधी    (B) खडी बोली  √

(C) ब्रजभाषा   (D) देवनागरी


🌼निम्नलिखित मे से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नही है ?

(A) हिन्दी    (B) गुजराती

(C) मराठी    (D) मलयालम √


💥विशेषण और विशेष्य के योग से कौनसा समास बनता है ?

(A) द्विगु     (B) द्वन्द्व

(C) कर्मधारय√   (D) तत्पुरूस


🌸जिस समास के दोनो पद अप्रधान होते है ,वहॉ कौनसा समास होता है ?

(A) द्वन्द्व      (B) द्विगु

(C) तत्पुरूष  (D) बहुव्रीहि  √


🍁जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ-साथ पूर्व पद तथा उत्तर पद में विशेषण -विशेष्य का सम्बन्ध भी होता है, उसे कौनसा समास कहते है ?

(A) कर्मधारय  √    (B) द्वन्द्व

(C) तत्पुरूष     (D) बहुव्रीहि


🌸समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?

(A) संक्षेप √   (B) विस्तार

(C) विग्रह   (D) विच्छेद


 ✓दो या दो से अधिक शब्दो से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्दो को क्या कहते है ?

(A) संधि      (B) समास√

(C) अव्यय    (D) छंनद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें