अनुवादक

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

समसायिक घटनाचक्र

  टॉप समसामयिक : 22 अप्रैल 2021
         

1. भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) शुरू की

2. बच्चों की नई पुस्तक 'द क्रिसमस पिग': जे. के. रोलिंग अक्टूबर में होगी रिलीज़

3. फ्रांस ने "इकोसाइड" को अपराध बनाने वाले बिल को मंजूरी दी

4. बल माउंटेन नेशनल पार्क में आग तेजी से फ़ैल रही है

5. इंडियन जंपिंग आंट अपने मस्तिष्क को लगभग 20 प्रतिशत तक कम कर सकती है

6. डिस्क-फुटेड बैट को मेघालय में पास देखा गया

7. टायरानोसोरस रेक्स की कुल संख्या 2.5 अरब से भी ज्यादा थी : अध्ययन

8. 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया जायेगा

9. केवल 3% भूमि पर अभी तक मानव हस्तक्षेप नहीं : अध्ययन

10. ARCs की व्यावहारिक समीक्षा के लिए RBI ने किया समिति का गठन, पैनल की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक, सुदर्शन सेन करेंगे

11. व्यापार सुधार उपायों के तहत क्षेत्र में सहयोग तंत्र स्थापित करने के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता ज्ञापन

12. मंत्रिमंडल ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

13. मंत्रिमंडल ने बैंगलोर मेट्रो रेल परियोजना के चरण 2ए और चरण 2बी को मंजूरी दी

14. मंत्रिमंडल ने सी सी आई और ब्राजील की सी ए डी ई के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी

15. झारखंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से 22 से 29 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आयोजन की घोषणा

16. पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन

17. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुमित्रा भावे का निधन

18. प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक गंजम वेंकटसुब्बैया का निधन

19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर जलवायु परिवर्तन पर आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

20. भारत को UN ECOSOC के तीन निकायों के लिए चुना गया

21. जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित की

22. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की बीमा योजना को एक वर्ष के लिए बढ़ाया

23. आंध्र प्रदेश ने शुरू की जगनन्ना विद्या दीवेना योजना

24. विश्वसनीय दूरसंचार उपकरण निर्माताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया

25. झारखंड मुक्ति मोर्चा : चुनावी बॉन्ड दाता का नाम घोषित करने वाली पहली पार्टी

26. भारतीय वैक्सीन COVAXIN कोरोनावायरस के डबल म्युटेंट स्ट्रेन को बेअसर करने में सक्षम : ICMR

27. टिहरी में किया गया ITBP वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

28. भारत के जनसांख्यिकीय लाभ पर पीपल्स बैंक ऑफ़ चाइना की रिपोर्ट

29. सरकार ने रेमेडेसीविर (Remdesivir) से आयात शुल्क को हटाया

30. एच.एल.एल. लाइफकेयर लिमिटेड करीब पचास हजार मीट्रिक टन आयातित मेडिकल ऑक्‍सीजन खरीदेगी

31. प्रियंका मोहिते माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी

32. कैबिनेट ने कोयला गैसीकरण के माध्यम से उत्पादित यूरिया के लिए सब्सिडी को मंजूरी दी

33. अम्फान चक्रवात के कारण भारत को 14 अरब डॉलर का नुकसान हुआ

34. रेल कर्मचारी मयूर शेल्के के वीरतापूर्ण कार्य के लिए पचास हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा

35. बांग्‍लादेश के 9 नवोन्‍वेषकों ने फोर्ब्‍स अंडर-30 इनोवेटर्स की 30 व्‍यक्तियों की सूची में स्‍थान प्राप्‍त किया

36. प्रसिद्ध बंगाली कवि शंख घोष का निधन

37. RBI के पूर्व गवर्नर मैदावोलू नरसिम्हम का निधन

38. अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडेल का निधन

39. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रतिस्पर्धात्मकता आयोग (सीसीआई) और ब्राजील की आर्थिक रक्षा के लिए प्रशासनिक परिषद (सीएडीई) के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।

40. मिगुएल डिआज़-कैनेल क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के नए प्रमुख बनेंगे।

41. इटली ने हाल ही में भारत में खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं से युक्त पायलट प्रोजेक्ट "द मेगा फूड पार्क" को वर्चुअल मोड में गुजरात के फणीधर में अपनी पहली मेगा फूड पार्क परियोजना लांच की

42. विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को विश्वभर में (World Earth Day)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें