▪️भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है
▪️शक संवत का आरंभ कनिष्क ने किया था
▪️गुरुत्वाकर्षण नियमों के अविष्कारक न्यूटन थे
▪️मानव शरीर में आहार मुख्यता छोटी आत में पचता है
▪️आठवीं पंचवर्षीय योजना को 1 अप्रैल 1992 को पूर्णतया परिवर्तन किया गया
▪️प्रकाश का अपवर्तन का तात्पर्य होता है एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का मुड़ना
▪️सबसे न्यूनतम तरंग धैर्य बैंगनी रंग की होती है
▪️विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल है
▪️पौधों में श्वसन से प्रकाश संश्लेषण अधिक तेजी से होता है
▪️अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को होता है
▪️ भारतीय संविधान में आपातकाल की अवधारणा जर्मनी से ली गई है
▪️राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार का प्रथम विजेता विश्वनाथ आनंद है भारत की सबसे पुरानी गुफा भीमबेटका है
▪️बंगाल का बाघ आशुतोष मुखर्जी को कहा जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें