अनुवादक

रविवार, 21 मार्च 2021

समाचार दिन भर


आगरा- अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, बाह के विक्रमपुर यमुना नदी की घटना।




देवरिया- जिले की आयुर्वेदिक कार्यालय की लापरवाही, कूड़े में फेंकवाया भारी मात्रा में बैंडेज, अस्पतालों के भेजने के बजाय कूड़े में फेंका, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अनजान, जिला पंचायत कैम्पस में है कार्यालय।




बरेली- आज कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस मिले, दिल्ली से होली पर घर आये 2 युवक पॉजिटिव, एमपी से आये एयरफोर्स का जवान संक्रमित

दिल्ली- देश में कोरोना की दूसरी रफ्तार, लगातार बढ़ते जा रहे नए मामले, 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 196 लोगों की मौत हुई है, 8 राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना ढा रहा कहर, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब के 76.22% केस, अकेले महाराष्ट्र का से 62% नए केस, दिल्ली में 1 दिन में 800 से ज्यादा केस, यूपी में कोरोना के मामलों में उछाल, बीते 24 घंटे में सामने आये 442 केस, 115 केस सिर्फ लखनऊ में निकले, लखनऊ में एक शख्स की हो गयी मौत।


दिल्ली- प्रियंका गांधी आज असम के दौरे पर रहेंगी , जोरहाट, नज़ीरा और खुमटाई में रैली करेंगी।


दिल्ली- कोलकाता में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होगा, गृह मंत्री अमित शाह आज संकल्प पत्र जारी करेंगे, शाम 5.30 बजे कोलकाता में संकल्प पत्र जारी करेंगेॉ, बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


दिल्ली- प्रधानमंत्री आज असम-बंगाल के दौरे पर रहेंगे, असम के बोकाखाट में रैली करेंगे पीएम मोदी, बंगाल के बांकुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे।


लखनऊ- ठगी करने वाली रियल एस्टेट कंपनियों पर नजर, रियल एस्टेट कंपनियों पर ईडी करेगी कार्रवाई, जनता का पैसा लेकर भागने वालों पर एक्शन, फ्रॉड कंपनियों,निदेशकों की परिसंपत्तियां जब्त होंगी, परिसंपत्तियां जब्त करने की तैयारी शुरू की गई, ईडी की रडार पर चार कंपनियां।


लखनऊ- आरबीआई ऑफिस में मिली नकली नोट, बीते दिनों में 59 हजार रुपए की नकली नोट मिले, बीते दिनों आई करेंसी में 59 हजार नकली नोट मिले, आरबीआई के सहायक प्रबंधक की तहरीर पर केस दर्ज , महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, आरबीआई में 40 जिलों की करेंसी जमा होती हैं, जांच में करीब 59 हजार रुपए के नोट नकली निकले।


लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट से 3 नेपाली महिलाएं अरेस्ट, फर्जी पासपोर्ट और वीजा के साथ गिरफ्तार, लखनऊ से दुबई जा रहीं थीं तीनों महिलाएं, इमीग्रेशन अफसरों ने एयरपोर्ट पर पकड़ा, सरोजनीनगर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी।


झांसी- भारत समाचार की खबर का असर, नगर निगम के नाले में अतिक्रमण का मामला, नगर आयुक्त के निर्देश जांच में खुलासा, प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, नगर निगम के नाले की दिशा बदल की गई है, नगर निगम ने बिल्डर को नोटिस जारी किया, कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण में अतिक्रमण।


मुरादाबाद- हाथी पर निकली बारात से शहर में लगा जाम, दूल्हा के साथ हाथी पर सवार बाराती उड़ा रहे नोट, बिना मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग के लोगों की भीड़, कोविड-19 के नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, इंद्रा चौक से जामा मस्जिद चौराहे तक लगा जाम।


हापुड़- दो पार्टियों के जिलाध्यक्ष पद खाली, सपा और प्रसपा के जिलाध्यक्ष पद खाली, बिना जिलाध्यक्ष के पार्टी हो रही कमजोर, हाल ही में हटाये गए हैं दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष, सपा से सुबोध नागर के जिलाध्यक्ष बनने की संभावना, प्रसपा से पदम् सिंह के जिलाध्यक्ष बनने की संभावना।


बुलंदशहर- चोरी के वाहनों की ठिकाने लगाने का खुलासा, हरियाणा पुलिस ने की छापेमारी की कार्रवाई, बड़े पैमाने पर चोरी के वाहनों को काटने का धंधा, हिन्दुस्तान बायो ङीजल पम्प की आड़ में खेल, कई राज्यों की गाड़ियों के नम्बर प्लेट मिले, बायो डीजल पम्प से मालिक स्टाफ फरार, भारी तादाद में कटे वाहनों के पार्ट किए बरामद, खानपुर क्षेत्र के काचरोट नहर का मामला।


चित्रकूट- पहड़िया मेडिकल स्टोर पर वाणिज्यकर विभाग का छापा, डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में बांदा की टीम की छापेमारी, रिटर्न दाखिल न करने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, मेडिकल स्टोर बंद कराकर 6 घंटे तक दस्तावेज खंगाले, मेडिकल स्टोर से सम्बंधित दस्तावेज सीज किया।


बागपत- हाईवे पर लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गाजियाबाद का बदमाश गोली लगने से घायल, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार, घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस बरामद, गाजियाबाद निवासी की बदमाशों ने लूटी थी रिवाल्वर, बागपत कोतवाली क्षेत्र के लधवाडी मोड़ की घटना।


लखीमपुर- पुलिस मालखाने से सामान हो रहा गायब, 4 साल में 216 मुक़दमाती माल गायब मिला, हाईकोर्ट के आदेश पर मालखाने की जांच की, जांच में 5 सालों के रजिस्टर ही नहीं मिले, पहले 15 लाख रुपए भी गायब हो चुके हैं, हेड मोहर्रिर के खिलाफ गबन केस दर्ज किया, सीओ सिटी को मामले की जांच सौपी गई।


ग्रेटर नोएडा- होटल में चल रहे देह व्यापार का मामला, हेड कांस्टेबल समेत 6 पुलिस कर्मियों सस्पेंड, थाना प्रभारी,पूर्व चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध, कल 12 लड़की,11 लड़के गिरफ्तार किए गए थे, दनकौर के मंडी श्याम नगर के पास का मामला।


बलिया- चेयरमैन ने बीजेपी के विधायक को जमकर लताड़ा, विधायक कराते रहे चुप लेकिन नहीं माने चेयरमैन, नगर पालिका क्षेत्र के कामों को लेकर थी नाराजगी, शिकायत करने नाराज थे चेयरमैन दिनेश गुप्ता, चेयरमैन ने भरे मंच पर BJP विधायक को लताड़ा, 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम में थे MLA धनंजय कनौजिया।


आगरा- जंगल में किशोरी का शव मिलने का मामला, गैंगरेप के दौरान किशोरी की हत्या हुई थी, पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को पकड़ा, एक नाबालिग समेत 2 लोगों को किया अरेस्ट, सिकन्दरा के गैलाना के जंगल में मिला था शव।


गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में, गोरखक्षनाथ मंदिर में लगा जनता दरबार, जनता दरबार में सीएम ने सुनी फरियाद, सभी से शिकायत पत्र लेकर दिया आश्वासन, अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।


अम्बेडकरनगर- खेत की जुताई करवा रहे किसान की मौत, कल्टीवेटर के नीचे आने से किसान की मौत, किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव की घटना।


सोनभद्र- रुपए के लेन-देन में व्यापारी की हत्या, दवा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या की, 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, चोपन क्षेत्र के मीतापुर गांव की घटना।


भदोही- भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर से टकराई, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कार सवार 3 युवकों की हुई मौत, 3 युवक घायल,अस्पताल में भर्ती, गोपीगंज क्षेत्र के NH -19 की घटना।


उन्नाव- ट्रैक्टर ट्रॉली और डंफर में भीषण भिड़ंत, ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 2 लोगों की हुई मौत, 15 से ज्यादा घायल, अस्पताल में भर्ती, गंगा स्नान कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु, माखी के मिर्जापुर गांव के पास हादसा।


जौनपुर- 5 ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, पति,सास-ससुर-ननद,देवर के खिलाफ मुकदमा, महिला ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप, बरसठी के धावा गांव का मामला।


सहारनपुर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, गोली लगने से दोनों बदमाश घायल, दारोगा भी घायल,अस्पताल में भर्ती, फतेहपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़।


ग्रेटर नोएडा- अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर एफआईआर, पुलिस ने 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया, रोक के बावजूद भी कर रहे थे अवैध निर्माण, बिसरख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


ग्रेटर नोएडा- अवैध निर्माण कर रहे लोगों पर एफआईआर, पुलिस ने 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया, रोक के बावजूद भी कर रहे थे अवैध निर्माण, बिसरख थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।


ललितपुर- एक साथ 4 घरों में लाखों की चोरी से हड़कंप, ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से दहशत में लोग, बिरधा चौकी क्षेत्र खडेरा गांव का मामला।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें