अनुवादक

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

प्रमुख समाचार १९ मार्च

 *शाम 04:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें............*


➡दिल्ली- SC से रिटायर्ड न्यायाधीशों का मासिक भुगतान बढ़ा, केंद्र सरकार ने लाइफटाइम मासिक भुगतान बढ़ाया, सुप्रीम कोर्ट जज रूल्स, 1959 में संशोधन, लॉ मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन जारी किया, 25 हजार से बढ़ाकर यह राशि 70 हजार की।


➡लखनऊ- लविवि में गरमाया छोटे कपड़े पहनने का मामला, छात्राओं को छोटे कपड़े पहनने से रोकने का मामला, प्रोवोस्ट भुवनेश्वरी भारद्वाज का वीडियो वायरल, हॉस्टल के कमरे से बाहर का वीडियो वायरल, छोटे कपड़े पहन कर घूमने को कर रहीं मना, विरोध कर रही छात्राओं ने वीडियो वायरल किया, कल हॉस्टल में चस्पा नोटिस को फर्जी बताया था, वीडियो वायरल होने पर मामला और गरमाया।


➡लखनऊ- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, नकल विहीन परीक्षा कराई जा रही- दिनेश शर्मा, CCTV से परीक्षाओं की मॉनिटरिंग- दिनेश शर्मा, बाहर की कंपनियां यहां निवेश कर रहीं- दिनेश, चीन से निकलकर कंपनियां यूपी आ रहीं-दिनेश.


➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, सपा के काम नहीं उनके कारनामे बोलते थे-सिंह, सपा शासन में रामभक्तों पर गोली चलवाई गई, हमने ने यूपी को उसकी संस्कृति वापस दिलवाई, पहले कवंड यात्रा में डीजे बैन करवाया जाता था, अब कांवड़ियों पर फूल वर्षा करवाई जाती है-सिंह, आज बिना भेदभाव के लोगों को लाभ मिल रहा।


➡लखनऊ- प्रदेश सरकार के 4 साल पर मायावती का बयान, यूपी में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे- मायावती, सरकार उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं-मायावती, शाहखर्ची, विज्ञापनों,प्रेसवार्ता से उपलब्धियां बता रहे, गिनाई गई उपलब्धियों में सच्चाई बहुत कम- माया, हकीकत में गरीब को लाभ देते तो अच्छा होता-माया, उत्तराखण्ड में बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे- माया, पंजाब में भी कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे-मायावती, वहां भी जो दावे किए जा रहे वो भी हवा- हवाई हैं, सही मायने में जनहित, जनकल्याण से काफी दूर, पीड़ित जनता सुखद परिवर्तन लाने को बेचैन-माया, सीएम तीरथ सिंह के फटी जींस बयान पर बोलीं, उत्तराखण्ड सीएम की टिप्पणी अनुचित है-मायावती, उनकी टिप्पणी अशोभनीय, अमर्यादित व गैर-जरूरी।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, प्रदेश में विकास का बेहतर वातावरण, यूपी के बारे में अब सोच बदली है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई, यूपी में तेजी से विकास हो रहा, उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाई, पहले बिजली आने पर खबर बनती थी, आज उत्तर प्रदेश में सड़के गांव तक बनी हैं, जेवर दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, कई नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, चार का कार्यकाल रिफॉर्म,परफॉर्म का रहा हैं, अयोध्या, चित्रकूट में एयरपोर्ट बन रहा है, Up सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी, 30 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, यूपी में 7 नए विश्वविद्यालय बना रहे।


➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का बयान- किसानों, युवाओं के लिए काम किया, सहकारिता विभाग में बहुत काम हुआ, ग्रामीणों को साहूकारों के कर्ज से छुट्टी, ग्रामीणों को बैंक से कर्ज की व्यवस्था दी, क्रय केंद्रों पर सीधे अनाज खरीदा जा रहा। 


➡️लखनऊ- आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का बयान- योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले, 4 साल नाकाम सरकार, ‘किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, ’एक रुपए भी गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया, 4 साल किसानों पर विफल सरकार रही, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया। 


➡लखनऊ- लाखों रुपए के सोना- चांदी और कैश चोरी, चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, बंथरा थाना क्षेत्र के सहिजनपुर में हुई चोरी, सूचना के बाद फॉरेंसिक की टीम मौके पर। 


➡लखनऊ- मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 3 बजे PCU सभागार में प्रेसवार्ता करेंगे, सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताएंगे.


➡लखनऊ- कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा का बयान, 4 साल में कानून व्यवस्था खराब हुई, देश का 12.2% क्राइम सिर्फ यूपी में, महिला अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, अकेले यूपी में 14.7%  महिला अपराध।


➡चित्रकूट- सरकारी भवन में चला रहा प्राइवेट अस्पताल, प्राइवेट डॉक्टर का स्वास्थ्य विभाग में जलवा, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है अनदेखी, मानिकपुर के गोपीपुर गांव में खोला अस्पताल, पंचायत भवन में डॉक्टर ने खोला अस्पताल, प्रधान और सचिव की भूमिका भी संदिग्ध।


➡गोंडा- कोटे की दुकान का गलत आवंटन, नाराज ग्रामीणों ने पंचायत घर घेरा, पंचायत घर के बाहर किया प्रदर्शन, ग्रामीणों का ब्लॉक बीडीओ पर आरोप, ब्लॉक कोआर्डिनेटर से मिलकर किया खेल, जबरन ग्रामीणों से लगवाया अंगूठा, अंगूठा लगवाकर बैठक से भागे बीडीओ, खुली बैठक में 6 महीने के समूह को कोटा, 11 साल पुराने समूह को किया नजरअंदाज, बभनजोत के दौलतपुर ग्रंट गांव का मामला।


➡बुलंदशहर- मंदिर का पुजारी 15 साल से पेश कर रहे मिसाल, पुजारी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे, रोज सुबह फ़ज़्र की अज़ान के बाद लोगों को जगाते, घर घर जाकर लोगों जगाने का काम करते हैं पुजारी, पंडितजी का मुस्लिम समुदाय के लोग करते सम्मान, खुर्जा में बड़ी होली पर स्थित मंदिर के पुजारी हैं ज्ञानेश्वर शर्मा


➡बलिया- प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, राज्य मंत्री गुलाब देवी कार्यक्रम में शामिल हुईं, विकास कार्य प्रदर्शनी का मंत्री ने किया लोकार्पण, दर्जनों दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरित की।


➡हरदोई- मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात, 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, परिवार की तहरीर पर आरोपी पर FIR, मंझिला थाना इलाके की घटना।


➡ललितपुर- फर्जी चिटफंड कंपनी ने जमा पूंजी हड़पी, कंपनी ने मासूमों की जमा पूंजी हड़प ली, मासूम बच्चे रो-रोकर पैसा वापस मांग रहे, पीड़ित परिवार का घंटाघर पर अनशन जारी, कंपनी पर FIR के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, रसूखदारों की साठगांठ से नहीं मिला न्याय, सदर कोतवाली के घंटाघर पर बैठा पीड़ित परिवार.


➡फिरोजाबाद- पीएसी जवान की हत्या करने का मामला, अवैध संबंधों को लेकर की गई थी हत्या, युवक ने जवान की जलाकर हत्या की थी, प्रेमिका से जवान की नजदीकी बढ़ने पर हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, थाना फरिहा के गांव नवलपुर की घटना।


➡वाराणसी- प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर कार्यक्रम, वाराणसी में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन शामिल, ट्वीट के नेता रह गए है अखिलेश-आशुतोष टंडन, 'विपक्ष की भी भूमिका नहीं निभा पा रहे अखिलेश', 'उत्तर प्रदेश की स्थिति में बहुत परिवर्तन आया है'।


➡गोरखपुर- योगी सरकार के 4 साल पूरा होने पर कार्यक्रम, सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में हुआ कार्यक्रम, मंत्री रमापति शास्त्री और रविकिशन रहे मौजूद, विभिन्न विभागों, योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरित की गई, जरूरतमंदों को विकास की योजनाओं का लाभ दिया।


➡बस्ती- योगी सरकार के 4 साल पूरे, दी बड़ी सौगात, भौखरी पावर प्लांट का शुरू हुआ ट्रायल रन, 930 करोड़ की लागत से बनाया गया प्लांट, 400 केवी के उपकेंद्र का ट्रायल हुआ शुरू, कई जनपदों को 24 घंटे मिलेगी बिजली, कप्तानगंज के भौखरी में है विधुत उपकेंद्र।


➡ग्रेटर नोएडा- यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पहुंची, दूसरी साइड से आ रही कार को मारी टक्कर, 2 महिला समेत 4 की मौत,1 गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, हादसे के बाद से आरोपी चालक फरार, रबूपुरा थाने के यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना।


➡कौशांबी- सरकार के 4 साल पूरे, कार्यक्रम का आयोजन, PM शहरी, ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को दी चाभी, 43 स्वयं सहायता समूह को 7 लाख की धनराशि, सुमंगला योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, समाज कल्याण से 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र ,मंझनपुर के कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम।


➡नोएडा- ठेकेदार ने अपने कर्मी की पिटाई की, प्राधिकरण के ठेकेदार ने कर्मी को पीटा, बीच सड़क पर सफाई कर्मी की पिटाई की, सफाई कर्मियों के सुपरवाइज़र ने पीटा, सफाई कर्मियों का प्राधिकरण दफ्तर पर हंगामा, ठेकेदार सतपाल नागर पर पिटाई का आरोप, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 की घटना।


➡नोएडा- एमएलसी राकेश यादव पहुंचे नोएडा, आम लोगों की MLC ने सुनी शिकायतें, समस्याओं को निपटाने की बात की, सपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की, नोएडा में DM, अन्य अफसरों से भी मिलेंगे।


➡हमीरपुर- पुलिस से शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा, आधा दर्जन से अधिक गुंडों ने युवक को पीटा, युवक ने पुलिस को दी थी झगड़े की सूचना युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला। 


➡मथुरा- किसान महापंचायत में जंयत चौधरी का बयान- ये कोई साधारण मंच, स्थान नहीं, यहां से आवाज बुलंद होती है, अंग्रेजों के खिलाफ भी यहीं से चिंगारी उठी थी, पहले भी किसानों के बीच अपनी बात रखी, आज भी अपनी बात रखने आया हूं, सरकार तानाशाही रवैया अपना रही.


➡बागपत- लड़की ने आत्मदाह का किया प्रयास, मंत्री धर्म सिंह सैनी के सामने किया प्रयास, 2 बीघा जमीन पर किया हुआ है कब्जा, अधिकारी नहीं सुनते हैं फरियाद, कलेक्ट्रेट में चल रहा था कार्यक्रम।


➡कुशीनगर- वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 2 ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए चोर, 2 अवैध तमंचा भी हुआ बरामदत, रयासुजान पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡सोनभद्र- कोतवाल ने किया दंपति से दुर्व्यवहार, सतीश चंद्र द्विवेदी के कार्यक्रम में हुई घटना, कार्यक्रम में फरियाद लेकर पहुंचे थे दंपति, पत्रकारों से भी सदर कोतवाल ने की अभद्रता, 4 साल पूरे होने पर डायट परिसर था कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री,विधायक,पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद, पत्रकार गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे।


➡गोरखपुर- अवैध शराब कारोबारियों पर हुई कार्रवाई, 4 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, 150 लीटर शराब, यूरिया, नौशादर बरामद, गगहा क्षेत्र के बाउपार से हुई गिरफ्तारी।


➡अयोध्या- पूर्व मंत्री पवन पांडेय का बयान, योगी सरकार की नाकामियों के 4 साल-पवन, हत्या लूट, बेरोजगारी के 4 साल पूरे-पवन पांडेय, अयोध्या नगर निगम के सभी टैक्स माफ करें।


➡बदायूं- राज्यमंत्री सुनील भराला का बयान-सरकार ने 4 साल में अभूतपूर्व कार्य किया', सरकार ने जाति धर्म देखकर काम नहीं किया, हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं चलाईं.


➡प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया , सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर हुई झड़प , पुलिस ने कई सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें