अनुवादक

सोमवार, 29 मार्च 2021

29 March 2021 Current Affairs दैनिक समसामयिक/CURRENT AFFAIRS,

  29 March 2021 Current Affairs 


Q.1. हाल ही में अर्थ ऑवर डे' कब मनाया गया है ?

Ans. 27 मार्च


Q.2. फिच रेटिंग्स ने 2021- 22 में भारत का GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

Ans. 12.8%


Q.3. हाल ही विश्व रंगमंचन दिवस कब गया है ?

Ans. 27 मार्च


Q.4. किस राज्य सरकार ने 'सस्ती किराए की आवास योजना' शुरू करने की घोषणा की है ?

Ans. उत्तर प्रदेश


Q.5. पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है ?

Ans. किलिमंजारो


Q.6. विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे ?

Ans. ताजिकिस्तान


Q.7. प्रधानमंत्री ने किस देश के युवाओं के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की घोषणा की है ?

Ans. बांग्लादेश


Q.8. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस शहर को पुलिस आयुक्तालय में बदलने की है ?

Ans. कानपुर, वाराणसी


Q.9. हाल ही में भारत कोरियाई मैत्री पार्क का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?

Ans. दिल्ली


Q.10. किस देश ने शाहीन-1A मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

Ans. पाकिस्तान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें