विभिन्न दिन पैदा होने वाले जातको के लिये भाग्यशाली वस्तुये
जिसे अपने जन्म समय साल आदि का पता नही होता है वह अपने जन्म के दिन का आसानी से ऊपर लिखे वृतान्त को पढ कर पता कर सकता है। अलग अलग दिन पैदा होने वाले जातको के लिये भाग्य के लिये जो कारक है वे इस प्रकार से है:-
- शनिवार को पैदा होने वाले जातक के लिये मूंगा बहुत फ़ायदा देने वाला होता है.(शनि ठंडा है तो मंगल गर्म)
- रविवार को पैदा होने वाले जातक के लिये नीलम फ़ायदा देने वाला होता है.(सूर्य गर्म है तो शनि ठंडा)
- सोमवार को पैदा होने वाले जातक के लिये मूंगा फ़ायदा देने वाला होता है.(चन्द्रमा मुलायम है तो मंगल कठोर)
- मंगलवाल को पैदा होने वाले जातक के लिये पन्ना फ़ायदा देने वाला होता है.(मंगल तकनीक है तो बुध संचार)
- बुधवार को पैदा होने वाले जातक के लिये पुखराज फ़ायदा देने वाला होता है. (बुध व्यापार है तो गुरु सम्बन्ध)
- गुरुवार को जन्म लेने वाले जातक के लिये हीरा फ़ायदा देने वाला होता है.(गुरु धर्म है तो शुक्र धन सम्पत्ति)
- शुक्रवार को जन्म लेने वाले जातक के लिये नीलम फ़ायदा देने वाला होता है.(शुक्र खर्च करने वाला है तो शनि जोडने वाला)
अधिक जानकारी के लिये astrobhadauria@gmail.comपर अपनी जानकारी भेज सकते है.
(मित्रो नवीनतम कहानियां अपनी ईमेल पर पाने के लिए होम पेज में ऊपर दिए गए सदस्य बने ऑप्शन में आप ईमेल भरकर प्राप्त कर सकते है।) @#ॐ_नमः_वार्ताः!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें